गुनौर : दिनांक 27/11/23 को फरियादी काशीराम पटेल निवासी महेवा द्वारा थाना गुनौर द्वारा सूचना दी गई कि फरियादी के बड़े भाई जमुना पटेल का शव उसके खेत की पलका भटवा हार में मढैया के बाहर संदिग्ध रूप में पड़ा हुआ है । फरियादी की उक्त सूचना पर थाना गुनौर में मर्ग कायम कर मर्ग जांच प्रारंभ की गई ।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* – थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक सुशील कुमार द्वारा मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई । उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेन्ज छतरपुर श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा मामले को देखते हुये । उक्त मर्ग की जाँच गंभीरता पूर्वक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । मामले में उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेन्ज छतरपुर श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस. थोटा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह, एसडीओपी गुनौर श्री ग्लैडविन एडवर्ड कार के मार्गदर्शन में थाना गुनौर पुलिस के द्वारा लगातार साक्ष्यों एवं सबूतो का संकलन किया गया । मामले में साक्षियों से पूछताछ की गई जिसमें यह पाया गया कि मृतक जमुना पटेल निवासी महेवा एवं अन्य दो व्यक्ति घटना दिनांक की शाम को लगातार घूम रहे थे और बहुत ज्यादा शराब का सेवन किये थे । पुलिस टीम द्वारा घटना दिनांक को मृतक के साथ घूमने वाले दोनो व्यक्तियों परमानन्द पटेल उर्फ सिक्की पिता दालचन्द पटेल उम्र 35 वर्ष एवं प्रेमनारायण पटेल उर्फ अंगद पिता स्व. लल्लूप्रसाद पटेल उम्र 29 वर्ष दोनों निवासी ग्राम महेबा थाना अमानगंज जिला पन्ना (म.प्र.) से घटना के संबंध में कड़ाई से पूँछताछ किए जाने पर दोनो व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक को शराब के पैसों की लेनदेन की बात पर वाद विवाद हो गया था, जिससे हम दोनों ने शराब के नशे की हालत में मिलकर पत्थर पटक कर जमुना पटेल की निर्दयी हत्या कर दी थी । पुलिस द्वारा घटना से संबंधित महत्वपूर्ण परिस्थितिजन्य साक्ष्यों का संकलन किया गया है । आरोपियों का जुर्म हत्या के अपराध से दंडनीय पाए जाने से आरोपियों के विरूद्ध थाना गुनौर में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 473/23 धारा 302, 34 भादवि का कायम किया गया । एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर जिला जेल दाखिल किया गया ।
*गिरफ्तार आरोपी* (01) परमानन्द पटेल उर्फ सिक्की पिता दालचन्द पटेल उम्र 35 वर्ष,
(02) प्रेमनारायण पटेल उर्फ अंगद पिता स्व. लल्लूप्रसाद पटेल उम्र 29 वर्ष दोनों निवासी ग्राम महेबा थाना अमानगंज जिला पन्ना (म.प्र.)
*सराहनीय योगदान* - उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार , थाना प्रभारी अमानगंज उनि महेंद्र सिंह, उप निरी मनोरमा मौर्य, उप निरीक्षक अनिल सिंह साइबर सेल, उप निरीक्षक केशव सिंह, सहायक उप निरीक्षक शिवराम नायक, सहायक निरीक्षक अशोक गौतम, सहायक उप निरीक्षक नाथूराम पांडे चौकी महेवा, आरक्षक शिवेंद्र, साइबर सेल प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार आरक्षक चालक बृजेश घोसी का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।