तेल अवीव। इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम खत्म हो गया है, यह समझौता समाप्त होते ही इजरायल और भी ज्यादा खतरनाक तरीके से गाजा पर हमले कर रहा है। हजारों मौतों के बाद यह भीषण युद्ध कब तक थमेगा फिलहाल किसी को नहीं पता, लेकिन इजरायली हमलों में और तेजी जरूर देखी जा रही है।संघर्ष विराम खत्म होने के बाद इजरायली रक्षा बल (IDF) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि इजरायल हमास के खिलाफ अपनी पूरी शक्ति का इस्तेमाल करेगा।
हम दक्षिणी गाजा में भी हमास पर हमला कर रहे हैं- IDF
उन्होंने कहा, "हमने उत्तरी गाजा में हमास के आतंकियों के खिलाफ हमले किए। अब हम दक्षिणी गाजा में भी हमास का पीछा कर हमले कर रहे हैं। हम हमास के आतंकवादियों और बुनियादी ढांचे के खिलाफ अधिकतम फोर्स से हमला करेंगे, जबकि हम कोशिश करेंगे कि आम नागरिकों को होने वाले नुकसान को कम कर सकें। हमास नागरिकों को ढाल के रूप में अपने आसपास रखता है।"
अपनी तैयारी बढ़ाने के लिए युद्धविराम किया- हगारी
डैनियल हगारी ने कहा, "इजरायली सेना सात दिन कर शांत रही (युद्धविराम) का पालन किया। हमने यह अपनी तैयारी बढ़ाने, हमास के खिलाफ खुफिया जानकारी इकट्ठा करने, हमले की प्रक्रिया को और बेहतर करने के लिए किया। हम जमीनी हमले के तरीके में और बेहतरी ला रहे हैं।"