Upcoming Smartphone Launch in December 2023 वनप्लस 12 रेडमी 13सी और आइकू 12 जैसे 5जी फोन की घोषणा आने वाले दिनों या हफ्तों में होने वाली है। अपकमिंग स्मार्टफोन जबरदस्त फीचर और बड़े अपडेट के साथ आएंगे। आइए आपको लॉन्च होने वाले फोन के फीचर्स कीमत और स्पेक्स के बारे डिटेल से बताते हैं। हमारी इस लिस्ट में आइकू रेडमी और वनप्लस के फोन है।
2023 का आखिरी महीना अभी शुरू ही हुआ है और दिसंबर में कुछ स्मार्टफोन लॉन्च पहले से ही तय हैं। वनप्लस 12, रेडमी 13सी और आइकू 12 जैसे 5जी फोन की घोषणा आने वाले दिनों या हफ्तों में होने वाली है। अपकमिंग स्मार्टफोन जबरदस्त फीचर और बड़े अपडेट के साथ आएंगे। आइए आपको लॉन्च होने वाले फोन के फीचर्स, कीमत और स्पेक्स के बारे डिटेल से बताते हैं।
OnePlus 12
वनप्लस 12 5 दिसंबर को चीन आ रहा है और ग्लोबल लॉन्च जनवरी में होने की उम्मीद है। कंपनी ने पुष्टि की है कि आगामी वनप्लस फ्लैगशिप क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा। डिवाइस में 4,700nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 2K डिस्प्ले होगा।
इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट होगा, जो कि पिछले वर्जन में नहीं था। इसमें वनप्लस ओपन जैसा कैमरा सेटअप होगा। वनप्लस एक और सेंसर के अलावा, 48-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 64MP टेलीफोटो कैमरा पेश करेगा।