भारतीय रेलवे पर 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्‍मृति दिवस “के रूप में मनाया जा रहा है, इसी संदर्भ में पश्चिम रेलवे पर अहमदाबाद मण्डल के साबरमती स्टेशन (धर्मनगर साइड) पर दिनांक 10 अगस्त से 14 अगस्त 2022 तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसमें ऐतिहासिक तथ्यों को दर्शाने वाली फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। तथा स्टेशन की भव्य एवं आकर्षक लाइटिंग की भी गई है।

15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिली और साथ ही मिला बंटवारे का ऐसा दर्द, जिसने देश की आत्मा को लहुलूहान कर दिया। यह दुनिया की सबसे बड़ी मानव त्रासदियों में से एक है. लाखों परिवारों का जीवन अंधेरे में डूब गया. उन्हें जीवन की ऐसी यात्रा तय करना पड़ी, जिसकी कोई मंजिल नहीं थी। इन परिवारों ने भी स्वतंत्रता का मूल्य चुकाया. उनकी त्रासदी को हम याद कर सकें, वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी उनके बलिदानों और पीड़ा से परिचित हो सके, स्वतंत्रता में उनकी आहुति की कीमत को समझ सके, इसीलिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति के रूप में मनाने का आह्वान किया।

पत्रकार :-: रवि बी मेघवाल

#social_media_sandesh @social_media_sandesh