WhatsApp updates username feature वॉट्सऐप सर्च बार यूजर सर्च को सपोर्ट करेगा। अब यूजर नेम से आप वॉट्सऐप यूजर से कनेक्ट हो सकेंगे। नए फीचर के आने से यूजर के लिए अपने फोन नंबर शेयर किए बिना कनेक्ट करना आसान हो जाएगा। बता दें यह एक ऑप्शनल फीचर है यानी आप को मन करे तो आप इसे चालू या बंद कर सकते हैं।

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर को अपडेट करता रहता है। हाल ही में वाट्सएप ने सीक्रेट कोड फीचर को पेश किया। इस फीचर की मदद से चैट को सीक्रेट कोड से सिक्योर कर पाएंगे। इसके साथ ही लॉक की गई चैट किसी फोल्डर में भी नहीं दिखाई देंगी।

अब कंपनी ने वॉट्सऐप ने अकाउंट के लिए यूजर नेम फीचर का टेस्टिंग शुरू किया है। यानी अब आपको अपने फोन नंबर को शेयर करने की जरुरत नहीं है। अब, WABetaInfo ने बताया है कि कंपनी ने एंड्रॉइड 2.23.25.19 अपडेट के लिए नया वॉट्सऐप बीटा के साथ यूजरनेम फीचर से संबंधित कुछ नए बदलाव शुरू कर दिए हैं।

वॉट्सऐप ने जारी किया यूजर नेम फीचर

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के आधार पर, वॉट्सऐप सर्च बार यूजर सर्च को सपोर्ट करेगा। अब यूजर नेम से आप वॉट्सऐप यूजर से कनेक्ट हो सकेंगे। नए फीचर के आने से यूजर के लिए अपने फोन नंबर शेयर किए बिना कनेक्ट करना आसान हो जाएगा। बता दें, यह एक ऑप्शनल फीचर है यानी आप को मन करे तो आप इसे चालू या बंद कर सकते हैं।

ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

अपडेट एंड्रॉइड वर्जन 2.23.25.19 के लिए वॉट्सऐप बीटा के साथ उपलब्ध है और चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए Google Play Store पर उपलब्ध है। जहां तक ​​रोलआउट का सवाल है, वॉट्सऐप ने अभी तक इस फीचर के लिए रोलआउट डिटेल शेयर नहीं किया है। लेकिन, हमें उम्मीद है कि यह भविष्य में अगली रिलीज के साथ आएगा।