COP28 Summit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार देर रात संयुक्त राज्य अमीरात की राजधानी दुबई पहुंचे। इस दौरान भारतीय समुदाय ने उनका स्वागत किया। बता दें, प्रधानमंत्री आज कॉप-28 के विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल हुए।
सभी के समर्थन के लिए आभार- पीएम मोदी
HoS/HoG के लिए COP28 उच्च-स्तरीय खंड के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबसे पहले, मैं मेरे द्वारा उठाए गए जलवायु न्याय, जलवायु वित्त और ग्रीन क्रेडिट जैसे मुद्दों पर आपके निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं।
भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं- श्रीलंका के राजदूत
COP-28 शिखर सम्मेलन पर, संयुक्त अरब अमीरात में श्रीलंका के राजदूत उदय इंद्ररत्न ने कहा कि ...यूएई एक बहुत बड़े और महत्वपूर्ण COP-28 कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है। यह बेहद सफल होने जा रहा है...हमें बहुत खुशी है कि भारत के प्रधानमंत्री और हमारे राष्ट्रपति भी शहर में हैं। भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं, वे हमारे महान पड़ोसी हैं। यह साथ रहने का वाकई बहुत अच्छा समय है।
PM मोदी ने अल मकतूम से की मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से मिलना सौभाग्य की बात थी। विभिन्न मुद्दों पर उनका दूरदर्शी नेतृत्व वास्तव में सराहनीय है।