आज हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत अपने ही घर से,,,
वार्ड पार्षद,,, दिनेश कुमार बारोट
आज जालौर नगर में गोविंदगढ़ से होते हुए सूरज पोल तक घर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की जिसमें सभी बच्चे युवा युवा वर्ग के साथ मिलकर वार्ड नंबर 23 पार्षद वह तिरंगा अभियान सह संयोजक दिनेश कुमार बारोट ने घर घर जाकर यशस्वी वड़ा प्रधान नरेंद्र भाई मोदी सरकार द्वारा आजादी के 75 में अमृत महोत्सव का महत्व समझाया
वह बताया कि *आजादी* हम सब को सदैव से प्रिय रही है अनगिनत महापुरुषों के बलिदान के बाद 15 अगस्त 1947 को हमें आजादी मिली आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हम सब इन दिनों आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मना रहे हैं * तिरंगा * हमारी स्वाभिमान का प्रतीक है,, इसलिए आज अभियान के तहत आज तिरंगा यात्रा निकाल कर आन बान शान के प्रतिक इस इस तिरंगा अभियान में सभी को उत्साह पूर्वक सहभागी बनने का आग्रह किया
वह अधिकाधिक संख्या में तिरंगे घर पर लगाने का आग्रह किया इस मौके पर साथी नरपत भाई सोलंकी बादल सिंह बारोट श्रवण कुमार हेमेंद्र सुरेश व बच्चे एवं युवा साथी उपस्थित रहे ।