बहुत से साइट और डिवाइस अपने कस्टमर्स के लिए पेरेंट कंट्रोल पेश किया है। लेकिन कभी कभी हमसे गलती हो जाती है और हमें इसका हरजाना भुगतना पड़ता है। हाल ही में ऐसी घटना सामने आई है जिसमें दो बच्चों के कारण पिता को अपने YouTube का एक्सेस खोना पड़ा। आइये इस विषय के बारे में विस्तार से जानते है।

टेक्नोलॉजी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में हम अपने बहुत से काम के लिए ऑनलाइन निर्भर रहते हैं। वैसे तो ज्यादातर हम अपने इंटरनेट पर कंट्रोल रखते हैं, लेकिन कभी-कभी हमसे गलतियां हो जाती है। ऐसे ही एक घटना सामने आई है, जिसमें दो जुड़वा बच्चों के यूट्यूब के गलत इस्तेमाल से उसके यूट्यूब चैनल को बंद कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में रहने वाली एक चिकित्साकर्मी वाटकिंस के 7 वर्षीय जुड़वां बच्चों ने एक ऐसा वीडियो डाल दिया है, जिसके चलते वाटकिंस को आपने यूट्यूब अकाउंट के साथ- साथ जीमेल अकाउंट को भी खो दिया है।

बच्चों ने शेयर किया था वीडियो

  • वाटकिंस वर्षीय जुड़वां बेटे ने बिना कपड़े एक वीडियो YouTube पर डाला , जिसके लिए Google अकाउंट में लॉग इन किए गए सैमसंग टैबलेट का उपयोग किया गया था।
  • बता दे कि उनके कुछ वीडियो को पांच से अधिक बार देखा गया। लेकिन जिस वीडियो ने वॉटकिंस को मुसीबत में डाल दिया, जो एक बेटे ने बनाया था वह अलग था।