Toyota Innova Hycrossटोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। इस कार का इंटीरियर काफी दमदार है। इसमें 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एपल कारप्लेडुअल 10-इंच रियर टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है।टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस का वेटिंग पीरियड 12 महीने तक का है। वहीं हाई क्रॉस के हाइब्रिड वेटिंग पीरियड पर 18 महीने तक का है।
भारतीय बाजार में टोयोटा एक ऐसी कंपनी है जो टॉप 5 गाड़ियों की लिस्ट में शामिल रहती ही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, पिछले महीने अक्टूबर 2023 में इसकी कुल 20,542 गाड़ियां सेल हुई थी। बढ़ती डिमांड के कारण सप्लाई तेजी से नहीं हो रही है। इस बात का अंदाजा हम इससे लगा सकते हैं कि टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस का वेटिंग पीरियड 12 महीने तक का है। वहीं हाई क्रॉस के हाइब्रिड वेटिंग पीरियड पर 18 महीने तक का है। चलिए आपको इस कार के बारे में बताते हैं आखिर इसमें क्या कुछ खास है, जिसके कारण इसे इतना अधिक पसंद किया जाता है।
Toyota Innova Hycross
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। ये एमपीवी कई दमदार फीचर्स से लैस है। इस कार में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग के साथ ADAS फीचर भी मिलता है। इसमें हाइब्रिड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 25.30 कीमत रुपये है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 29.62 लाख रुपये है। हाइब्रिड कुल 5 वेरिएंट में आती है।
इस कार का लुक और डिजाइन काफी दमदार है। जिसके कारण ये दिखने में काफी बोल्ड लगती है। इसमें चंकी बम्पर, हनीकॉम्ब मेश ग्रिल, स्लीकर हेडलैम्प्स और अपराइट प्रोफाइल भी मिलता है। इसमें 18-इंच के बड़े अलॉय, पतले बॉडी क्लैडिंग, टेपिंग रूफ, 100mm लंबा व्हीलबेस, रैप अराउंड LED टेल लाइट्स को जोड़ा गया है। इस कार का मुकाबला - मारुति की XL6, अर्टिगा के टॉप वेरिएंट, इनोवा क्रिस्टा सहित 6-7 सीटर गाड़ियों से है।