जयपुर। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए अब सिर्फ दो ही दिन का वक्त रह गया है। ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को राजस्थान में कुछ जनसभाओं को संबोधित किया। धौलपुर और भरतपुर में जनसभा के दौरान राहुल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

धौलपुर की एक जनसभा में राहुल ने कहा कि हम सब 'भारत माता की जय' करते हैं, लेकिन ये 'भारत माता' हैं कौन? 'भारत माता' देश की जनता है। जब हम 'भारत माता की जय' करते हैं तो हम देश की जनता, आपके माता-पिता, उनके माता-पिता यानी सभी की जय करते हैं।

सवाल ये है कि आज इस देश में धन को कैसे बांटा जा रहा है, यह किसके हाथ में जा रहा है? क्या सचमुच में हिंदुस्तान का धन भारत माता की जनता के हाथ में जा रहा है, या फिर भारत माता का धन चुने हुए लोगों के हाथ में जा रहा है।

मोदी सरकार ने अदाणी को दिया पैसा: राहुल गांधी

राहुल ने कहा, 'पहले हिंदुस्तान की सरकार देश के युवाओं से कहती थी, अगर आपने देश की रक्षा की तो हम सारा जीवन आपकी और आपके परिवार की रक्षा करेंगे, लेकिन अब मोदी जी अग्निवीर लेकर आए हैं, जिसमें युवाओं को सिर्फ चार साल के लिए नौकरी दी जाएगी। ऐसा इसलिए है, क्योंकि पीएम मोदी ने सेना की रक्षा में इस्तेमाल होने वाला सारा पैसा अदाणी को दे दिया है।'

राहुल ने गिनाई गहलोत सरकार की योजनाएं

भरतपुर में भी राहुल ने एक रैली की। राहुल ने कहा कि आज राजस्थान में 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज होता है, चुनाव के बाद वह 50 लाख रुपये हो जाएगा। हम यहां 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दे रहे हैं। हमारा हर काम गरीब जनता के लिए होता है, वहीं मोदी सरकार सिर्फ चुनिंदा उद्योगपतियों के लिए काम करती है।

आपको निर्णय लेना है, आप राजस्थान में बीजेपी और अदाणी की सरकार चाहते हैं या किसानों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों की सरकार चाहते हैं। अगर आपने बीजेपी की सरकार चुनी तो ना स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, ना 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा, ना महिलाओं के खाते में पैसे आएंगे, ना कैनाल बनेगा।

अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ते हैं बीजेपी नेताओं के बच्चे

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'बीजेपी नेता कहते हैं- हिन्दी पढ़ो, अंग्रेजी मत पढ़ो, लेकिन जब आप बीजेपी नेताओं से उनके बच्चों के बारे में पूछेंगे तो पता चलेगा वे सभी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पढ़ते हैं। वे नहीं चाहते कि आपके बच्चे अंग्रेजी सीखें और अच्छी नौकरियां पाएं।'

राहुल ने कहा कि फसल बीमा योजना में पीएम मोदी ने आपकी जेब से पैसा निकालकर 16 कंपनियों को सौंप दिया, लेकिन जब किसान का खेत बर्बाद होता है, तो ये बीमा कंपनियां किसानों को पैसा नहीं देती हैं।