नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने मंगलवार को कहा कि चीन बहुत कम पारदर्शिता के साथ अपनी सेना का उस पैमाने पर आधुनिकीकरण कर रहा है जैसा दुनिया में नहीं देखा गया है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के साथ आस्ट्रेलिया की साझेदारी क्षेत्र में 'शक्ति के रणनीतिक संतुलन' के लिए महत्वपूर्ण है।दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कालेज में एक कार्यक्रम में वोंग ने कहा कि आस्ट्रेलिया हिंद-प्रशांत में संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता सुनिश्चित करने के लिए क्वाड जैसी साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि चीन ने बहुत कम पारदर्शिता के साथ अपनी सेना का आधुनिकीकरण उस गति या पैमाने पर जारी रखा है जो लगभग एक सदी से दुनिया में नहीं देखा गया है। उत्तर कोरिया भी अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम और बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण के साथ अपना अस्थिर व्यवहार जारी रखे हुए है।