इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हुए कई बार कुछ पोस्ट केवल कुछ खास लोगों को दिखाने की जरूरत होती है। हालांकि इंस्टाग्राम पर अभी तक पोस्ट और रील के लिए इस तरह की सुविधा नहीं मिलती थी। अगर आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो अब खुश हो जाइए। अब आप अपनी पोस्ट और रील्स को कुछ खास दोस्तों के साथ ही शेयर कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हुए कई बार कुछ पोस्ट केवल कुछ खास लोगों को दिखाने की जरूरत होती है

हालांकि, इंस्टाग्राम पर अभी तक पोस्ट और रील के लिए इस तरह की सुविधा नहीं मिलती थी। अगर आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो अब खुश हो जाइए। 

अब आप अपनी पोस्ट और रील्स को प्राइवेट रख सकेंगे। जी हां, जहां पहले केवल स्टोरीज और नोट्स को प्राइवेट रखने की सुविधा मिल रही थी अब पोस्ट और रील्स भी क्लोज फ्रेंड्स के साथ ही  शेयर कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर ऐसे करें अपनी पोस्ट को शेयर

  1. इस फीचर का इस्तेमाल करन के लिए जरूरी है की आप अपने इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट करें।
  2. अब इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करना होगा।
  3. ऐप ओपन करने के बाद नीचे + आइकन पर टैप करना होगा।
  4. पोस्ट या रील्स क्रिएट कर Next पर टैप करना होगा।
  5. शेयर पेज पर आपको Audience टैब पर क्लिक करना होगा।
  6. यहां Everyone और Close friends के ऑप्शन नजर आएंगे।
  7. Close friends के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  8. Done पर टैप करने के बाद टॉप राइड साइड पर नजर आ रहे Share आइकन पर टैप करना होगा