इस साल Xiaomi ने जून में अपने लेटेस्ट Xiaomi Pad 6 को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस डिवाइस पर डिस्काउंट दे रही है। Xiaomi ने इस टैब पर प्राइज कट की जानकारी दी है। बता दें कि इस डिवाइस पर आपको 2000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसमें आपको दो स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने कुछ महीनों पहले अपने टैबलेट को लॉन्च किया था। ये कंपनी की लटेस्ट एंड्रॉइड डिवाइस है, जिस पर अब कंपनी भारी डिस्काउंट दे रही है। फिलहाल कंपनी ने इस डिवाइस के दोनो वेरिएंट पर दो हजार रुपये का प्राइज कट पेश किया है।

फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में आपको दो वेरिएंट मिलते हैं। इसके अलावा इस डिवाइस में 11 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 144Hz की रिफ्रेश रेट मिलता है। आइये इस डिवाइस की नई कीमतों के बारे में जानते हैं।

Xiaomi Pad 6 की कीमत

  • जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि इस डिवाइस को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसमें 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है, जिसकी कीमत 26,999 रुपये और 28,999 रुपये है।
  • 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत अब घटकर 24,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत घटकर 26,999 रुपये रह गई है।
  • ये डिवाइस दो कलर ऑप्शन मिस्ट ब्लू और ग्रेफाइड ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • मिलते हैं कई नए ऑफर्स

    Xiaomi Pad 6 पर कंपनी कुल 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। ये डिस्काउंट ICICI और HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है।

    Xiaomi Pad 6 के स्पेसिफिकेशंस

    • Xiaomi Pad 6 में आपको 11-इंच का डिस्प्ले मिलता है. जिसमें 2880x1800 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 144Hz की रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है।
    • प्रोसेसर की बात करें तो इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट मिलता है, जिसमें 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है।