बूंदी। तालेड़ा उपखंड के ग्राम देवरिया व भीलों की मराडी के बीच पडने वालें खाल पर पानी की निकासी एवं आवागमन में आ रही परेशानी के समाधान के लिए पुलिया का निर्माण करी 65 लाख रूपये की लागत से कराया गया था। इस पुलिया के निर्माण में संवेदक द्वारा लापरवाही करते हुए तकनिकी खमी रख दी। यहां ठेकेदार द्वारा पानी की निकासी के पाइप ऊंचे रख दिये जिसके चलते पानी की निकासी नहीं हो पा रही हैं। पानी निकासी नहीं होने से आस-पास के खेतों में भर गया है।
भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष देवलाल फागणा ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र के ग्रामवासियों को भुगतना पड़ रहा है। 65 लाख रुपए की लागत से पुलिया का निर्माण वर्ष 2023- 24 में समस्या के समाधान के लिए करवाया गया था, लेकिन यहां समस्या समाधान होने की बजाय अब बरसात के दिनों में और बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है। खेत जलमग्न हो गए। उन्होंने प्रशासन से जल्द समस्या के समाधान करने की मांग की।
ग्रामवासियों का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही से सभी को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं, 2023- 2024 में बनी पुलिया इस पुलिया के निर्माण से लोगो की समस्या का समाधान होना था, उसकी जगह लोगो को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ठेकेदार की लापरवाही से पानी के निकासी का पाइप ऊंचा रख दिया गया है जो पानी पाइप में होकर नहीं निकल रहा है और साईट से निकल कर पानी तेज बहाव के साथ खातेदारी की जमीनों में होकर निकल रहा है। साथ ही आने- जाने का रास्ता भी बंद हो गया है। जिससे करीब 10 गांवों का संपर्क पंचायत मुख्यालय से कट गया है।