पणजी। गोवा के दाबोलिम एयरपोर्ट में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक कपल ने 'बैग में बम' होने का जिक्र किया। कपल के यह कहने मात्र की देरी थी कि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

क्या है पूरा मामला?

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान पुलिस ने एक कपल ने कहा कि उसके बैग में बम है। जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। हालांकि, यह जानकारी गलत साबित हुई। इस अफवाह की वजह से जिस विमान में कपल को सवार होना था उसके उड़ान भरने में लगभग 90 मिनट की देरी हुई।बकौल एजेंसी, डीएसपी (वास्को) सालिम शेख ने बताया कि मध्य प्रदेश के 29 वर्षीय अतुल कुमार केवट और कोलकाता निवासी 29 वर्षीय तृतीया जना को गोवा से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट की सुरक्षा जांच के दौरान बम होने की अफवाह फैलाने के बाद हिरासत में लिया गया।बता दें कि यह मामला मंगलवार की देर रात का है। दरअसल, कपल फ्लाइट में सवार होने से पहले सुरक्षा जांच का इंतजार कर रहा था। बकौल अधिकारी, जब कपल लाइन में खड़े थे तब उन्होंने कहा कि उनके बैग में बम है। इसकी जानकारी साथी यात्री ने तुरंत सुरक्षाकर्मियों को दी गई जिन्होंने कपल के सामान की तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं था कि कपल किसके बैग के बारे में बात कर रहे थे।