एपल ने आईफोन 14 लाइनअप के लिए सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी एसओएस (Emergency SOS capability via satellite) सर्विस बीते साल पेश की थी।सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी एसओएस सर्विस यूजर्स को दो सालों के लिए फ्री में ऑफर की जा रही थी। इसी कड़ी में दो साल के बाद कंपनी ने इस सर्विस के टाइम को और आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

 एपल ने आईफोन 14 लाइनअप के लिए सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी एसओएस (Emergency SOS capability via satellite) सर्विस बीते साल पेश की थी।

सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी एसओएस सर्विस यूजर्स को दो सालों के लिए फ्री में ऑफर की जा रही थी। इसी कड़ी में दो साल के बाद कंपनी ने इस सर्विस के टाइम को और आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

किन देशों में मौजूद है यह सर्विस

मालूम हो कि यह फीचर पहले केवल अमेरिका में रहने वाले एपल आईफोन यूजर्स को मिल रही थी। इसके बाद कनाडा के यूजर्स के लिए भी इस सर्विस को पेश किया गया। बता दें, सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी एसओएस सर्विस (Emergency SOS capability via satellite) सर्विस फिलहाल 17 देशों में मौजूद है। बता दें, अभी तक यह सर्विस भारत में मौजूद नहीं है।