Nothing Chats नथिंग ने अपने यूजर्स के लिए एक नए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को पेश किया है।नए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को नथिंग चैट्स (Nothing Chats) नाम से पेश किया है। यह मैसेजिंग प्लेटफॉर्म फिलहाल Nothing Phone (2) यूजर्स के लिए पेश हुआ है। इस नए ऐप को यूजर्स प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। ऐप के फीचर को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है।
नथिंग ने अपने यूजर्स के लिए एक नए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को पेश किया है। इसी के साथ नथिंग पहला ऐसा एंड्रॉइड ब्रांड बन गया है, जो एपल के आई मैसेज जैसे फीचर को पेश कर रहा हो। मालूम हो कि आई मैसेज की सुविधा केवल आईफोन यूजर्स को ही मिलती है।
कंपनी ने नए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को नथिंग चैट्स (Nothing Chats) नाम से पेश किया है। यह मैसेजिंग प्लेटफॉर्म फिलहाल Nothing Phone (2) यूजर्स के लिए पेश हुआ है।
कौन कर सकता है नए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल
नथिंग चैट्स (Nothing Chats) को शुरुआती फेज में यूएस, यूके और यूरोपियन यूनियन के यूजर्स के लिए पेश किया गया है। यह मैसेजिंग प्लेटफॉर्म 17 नवंबर से शुरू किया जा रहा है।
हालाकिं, नथिंग चैट्स (Nothing Chats) को Nothing Phone (1) यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा या नहीं, इस पर कंपनी की ओर से फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
यहां बताना जरूरी है कि नथिंग चैट्स (Nothing Chats) को यूजर्स प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
नथिंग चैट्स (Nothing Chats) कैसे करेगा काम
नथिंग चैट्स (Nothing Chats) को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक इस प्लेटफॉर्म को सनबर्ड मैसेजिंग (Sunbird Messaging) के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया गया है।