नई दिल्ली। ओबेरॉय समूह के मानद चेयरमैन पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी ओबेरॉय समूह द्वारा दी गई है। दरअसल, जानकारी के मुताबिक, पीआरएस ओबेरॉय ने आज 98 वर्ष की आयु में अपनी आखिरी सांस ली। पीआरएस ओबेरॉय को भारत में होटल व्यवसाय का चेहरा बदलने के लिए जाना जाता था।
ओबेरॉय ग्रुप की कई बड़ी जिम्मेदारियों को संभाला
पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय का जन्म दिल्ली में साल 1929 को हुआ था। पीआरएस ओबेरॉय, ओबेरॉय समूह की प्रमुख कंपनी ईआईएच लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष थे। वह ईआईएच लिमिटेड के प्रमुख शेयरहोल्डर 'ओबेरॉय होटल्स प्राइवेट लिमिटेड' के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पीआरएस ओबेरॉय, द ओबेरॉय ग्रुप के संस्थापक दिवंगत राय बहादुर एमएस ओबेरॉय के बेटे थे।