गोरखपुर/अलहदादपुर स्थित फेमिना इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजाइन आर्ट के तत्वाधान में फिदा दीप डेकोरेशन 2023 का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के फैशन डिजाइनर एवं मॉडल छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें एकल नृत्य समूह नृत्य रैंप वॉक रंगोलीआदि का आयोजन किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संस्था की केंद्र निदेशक श्रीमती कीर्ति गुप्ता रही बतोर मुख्य अतिथि उन्होंने बताया कि हमारी संस्था का टैग लाइन कल्चर भी करियर भी के तहत हम लोग सभी भारतीय त्योहारों परंपरागत तरीके से मानते हैंऔर एक स्वस्थ रोजगारपरक एवं आत्मनिर्भर नारी का सपना को साकार करते हैंआज जो कार्यक्रम हुआ उसमें तीन दिनों का वर्कशॉप का समापन एवं दीपावली के पावन पर्व पर प्रधानमंत्री जी के उद्देश्यों आत्मनिर्भर भारत परआधारित मिट्टी के दीयों को ट्रेडिशनल लूक से सजाकर दिखाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जूही अग्रहरि पूजा सिंह यास्मीन बानो मनस्वी वर्मा, मेनका, गीतू, महिमा, अंजलि चौरसिया दिव्या मिश्रा, सृष्टि चौरसिया,कशिश, साक्षी यादव, खुशबू साहनी, कंचन चौहान,अनीशा क्याल, मोहिनी सिंह, प्रभात आदि ने विशेष सहयोग किया कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर स्नेहा पांडे ने सभी के प्रतिआभार व्यापित किया