Nitish Kumar Vulgar Statement। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समय सुर्खियों में हैं। बिहार के सीएम के जुबां से निकली एक गलत बयान ने देश में सियासी बवाल मचा दिया है।मंगलवार को बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर अपना ज्ञान लोगों तक पहुंचाते-पहुंचाते उन्हें एक विवादित बयान दे डाला। इस बयान को लेकर भाजपा समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनकी खूब आलोचना की है। बुधवार को पीएम मोदी तक ने सीएम नीतीश कुमार के बयान की ओलचना की।

सीएम नीतीश मानसिक रूप से फिट नहीं: असम सीएम

वहीं, अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा,"यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने ऐसा बयान दिया है। उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। मैं जेडीयू नेताओं से विनती करता हूं कि उन्हें आराम दिया जाए और उचित इलाज कराया जाए। आपको सीएम पद के लिए मानसिक रूप से फिट होना चाहिए, मुझे लगता है कि वह अभी इसके लिए फिट नहीं हैं।"

उन्होंने आगे सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि हर लोगों के जीवन में कभी ऐसा समय आता है, जब वो मेंटल ब्रेकडाउन से गुजरते हैं। मैं इसे अस्वभाविक नहीं मानता हूं। लोगों को इलाज और आराम की जरूरत होती है। 

नीतीश कुमार ने माफी मांगते हुए क्या कहा?

हालांकि, बुधवार को सीएम नीतीश कुमार  ने अपने दिए बयान पर खेद जताते हुए माफी भी मांग ली। सीएम नीतीश ने कहा,"मैंने महिला उत्थान के लिए यह बयान दिया था, मेरा इरादा किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था। यदि किसी को इस बात से ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं।"

नीतीश कुमार ने क्या टिप्पणी की थी?

नीतीश कुमार ने प्रजनन दर पर चर्चा करते हुए हाथों से कुछ इशारे किए और कहा, "हम चाहते हैं लड़की पढ़ाई करे। जब शादी होगा लड़का-लड़की में, तो जो पुरुष है वो तो रोज रात में करता है ना... तो उसी में और (बच्चा) पैदा हो जाता है। और लड़की पढ़ लेती है तो उसको मालूम रहेगा कि ऊ (पति) करेगा ठीक है, लेकिन अंतिम में भीतर मत घुसाओ, उसको बाहर कर दो। उसी वजह से संख्या घट रही है।