असम कैंसर केयर फाउंडेशन के तत्वावधान में और दरंग कैंसर सेंटर के सहयोग से मंगलदाई प्रेस क्लब में एक निशुल्क प्राथमिक कैंसर जांच शिविर और जागरूकता बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन दरंग कैंसर सेंटर के कर्मचारी निरंजन शाकिया ने किया। कैंसर जागरूकता बैठक में दरंग कैंसर सेंटर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. द्विपज्योति दास ने भाग लिया ओर कैंसर हस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा पद्धति के बारे में विस्तार रूप से बताया ।दरगं कैंसर हस्पताल के चिकित्सक डा: नवज्योति नाथ,डा: साहिदुल इसलाम उपस्थित रहे ओर कैंसर के मुफ्त प्राथमिक चिकित्सा की निरीक्षण किया । इस जागरूकता बैठक में मंगलदै प्रेस क्लब के अध्यक्ष मदन बरुआ,प्रेस क्लब का उपाध्यक्ष एवं वार्ता जीवी संघ के महासचिव मुकुट राज शर्मा,मगंलदै प्रेस क्लब के महासचिव लक्षी नंदन कलिता , आसु के केन्द्रीय वित्त सहासचिव खनिंद्र राजबंशी, करुणा धारा दरंग जिला समिति के सचिव गणेश दत्ता, एपीसीयू अध्यक्ष अब्दुल खालेक, भारतीय जनता पार्टी दरंग जिला समिति की उपाध्यक्ष शेवाली गोस्वामी , दरंग कैंसर केंद्र के सचिव रुमो बोरो, दीपमोनी शर्मा, रोसना बेगम और जसमीनारा बेगम के रूप में हुई है। मंगलदै प्रेस क्लब के महासचिव लक्ष्मीानंद कलिता द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ जागरूकता बैठक का समापन किया गया। इस जागरूकता सभा में मंगलदै प्रेस क्लब के पत्रकारों की मुफ्त प्राथमिक कैंसर जांच भी की।