Apple ने अपने macOS Sonoma ऑपरेटिंग सिस्टम में एक नया फीचर पेश किया है जो Mac कंप्यूटर के टाइप-सी पोर्ट में तरल या पानी की मौजूदगी का पता लगा सकता है। लिक्विड डिटेक्शनड डेमॉन एक बैकग्राउंड प्रोसेस है जो टाइप-सी पोर्ट वाले मैक पर चलती है। जब कोई भी लिक्विड पोर्ट में अंदर चला जाता है तो ये फीचर यूजर्स को एक नोटिफिकेशन मैसेज डिस्प्ले करेगा।

कई बार ऐसा होता है जब हमारे किसी डिवाइस पर पानी या कोल्ड्रिंक गिर जाता है। तरल पदार्थ (Liquid substance) गिर जाने से लोग काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं। कई हमें ये नहीं पता चल पाता कि तरल पदार्थ किसी तरह मैक पोर्ट या कीबोर्ड में घुस गया है या नहीं। लेकिन अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Apple ने अपने macOS Sonoma ऑपरेटिंग सिस्टम में एक नया फीचर पेश किया है जो Mac कंप्यूटर के टाइप-सी पोर्ट में तरल या पानी की मौजूदगी का पता लगा सकता है। आइए जानते हैं ये नया फीचर क्या है और काम कैसे करता है।

जानें क्या है Liquid Detection Daemon फीचर

लिक्विड डिटेक्शनड डेमॉन एक बैकग्राउंड प्रोसेस है जो टाइप-सी पोर्ट वाले मैक पर चलती है। जब कोई भी लिक्विड पोर्ट में अंदर चला जाता है तो ये फीचर यूजर्स को एक नोटिफिकेशन मैसेज डिस्प्ले करेगा। इस नोटिफिकेशन का उद्देश्य यूजर्स को अपने मैक को और अधिक नुकसान से बचाने में मदद करना है।