भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। 15 नवंबर को शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा। भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार अभियान में ताकत झोंक दी है, जिससे चुनावी पार गर्मा गया है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग अंचलों में दोनों दलों के केंद्रीय नेताओं की सभा और रोड शो होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रतलाम में सभा करेंगे तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर-चंबल में कार्यक्रम करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे महाकोशल अंचल में सभा को संबोधित करेंगे।
अब प्रचार के लिए 12 दिन शेष हैं। भाजपा और कांग्रेस ने अपने सभी नेताओं को मैदान में उतार दिया है। प्रधानमंत्री 11 दिन में 14 रैली और एक रोड शो करेंगे। इसकी शुरुआत वे शनिवार को रतलाम में जनसभा से करेंगे। उधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर और चंबल अंचल में कई कार्यक्रम करेंगे।