बेंगलुरू। कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा है कि अगर पार्टी आलाकमान कहेगा तो वह सीएम बनने के लिए तैयार हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने कहा था कि वह पांच साल के कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री रहेंगे। उपमुख्यमंत्री डीके. शिवकुमार के समर्थकों ने भी शुक्रवार को हुबली में डीके भावी सीएम हैं के नारे लगाए। सहकारिता मंत्री केएन. राजन्ना ने कहा कि राज्य के गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर  सीएम बन सकते हैं।

सीएम पद को लेकर चल रही खींचतान

कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं के बयानों से पता चलता है कि पार्टी के भीतर सीएम पद को लेकर खींचतान चल रही है। कर्नाटक में पूरे पांच साल सीएम बने रहने के सिद्दरमैया के बयान को लेकर खरगे ने मैसुरु में पत्रकारों से कहा,

सीएम का बयान निजी है। नेतृत्व परिवर्तन का मुद्दा 'दिल्ली में चार लोग' तय करते हैं। उन चार लोगों को छोड़कर जो भी बात करेगा, उसका कोई मूल्य नहीं है। पार्टी आलाकमान को राजी होना चाहिए। अगर वह मुझसे सीएम बनने के लिए पूछेंगे तो मैं हां कर दूंगा।

'परमेश्वर के सीएम बनने की पूरी संभावना'

सरकार के एक अन्य मंत्री केएन. केएन. राजन्ना ने तुमकुरु जिले में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर के भविष्य में सीएम बनने की पूरी संभावना है। पीटीआई के अनुसार जी. परमेश्वर ने राजन्ना के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर किस्मत ने साथ दिया तो सीएम बनना चाहता हूं।