नवगठित पूप्रमास रोहा शाखा का शपथ ग्रहण समारोह वृहस्पतिवार को संपन्न होने के साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरसिंह लाल अग्रवाला और सचिव पुरुषोत्तम शर्मा की कार्यकारिणी टीम ने पद और गोपनीयता की शपथ ले दायित्वभार ग्रहण किया।
काफी वर्षों से निष्क्रिय पूप्रमास रोहा शाखा को सक्रीय करने के उद्देश्य से गत दिनों अनुष्टित सभा में सर्वसम्मति से नरसिंह लाल अग्रवाला को अध्यक्ष,मातुराम शर्मा,संतोष सेठिया को उपाध्यक्ष, पुरुषोत्तम शर्मा (एल आई सी)को सचिव,संदिप खाटुबाला को सह सचिव,विष्णु खेतान को कोषाध्यक्ष, संदिप खेतान को संगठन मंत्री के तौर चयन कर पूप्रमास रोहा शाखा की २८सदस्यीय का गठन करने के पस्चात वृहस्पतिवार को रोहा पंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में शाखा सदस्य हरि शर्मा के संचालन में अनुष्टित शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन, भारती प्रजापत द्वारा श्रीगणेश वंदना पर नृत्य और असम का जातीय संगीत अ मोर आपोनार देश का परिवेशन कर करने के पस्चात पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सन्मिलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा,उपाध्यक्ष रमेश चांडग,महामंत्री विनोद लोहिया,कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाला, संयुक्त मंत्री मनोज काला,पंकज पोद्दार,मंडल (डी)के मंडलीय उपाध्यक्ष संजय गाडोदिया,सहायक मंत्री विकास अग्रवाला (चापरमुख)के उपस्थिति में नवनिर्वाचित पूप्रमास रोहा शाखा के अध्यक्ष, सचिव सहित कार्यकारिणी समिति को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया गया और पदभार सौपने के साथ ही आजीवन सदस्यों को आजीवन सदस्य का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही रोहा शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरसिंह लाल अग्रवाला का मायुमं रोहा शाखा, पूप्रमास चापरमुख शाखा, नगांव शाखा,अग्रवाल सन्मिलन पूर्वोत्तर के उपाध्यक्ष रघुबीर आलमपुरीया ने अभिनंदन कर बधाईयां दी।
साथ ही सभा में रोहा शाखा के सदस्य शिव शर्मा ने रोहा मारवाड़ी समाज पर प्रकाश डालने के साथ ही रोहा मारवाड़ी समाज के आधार स्तंभ दिवंगत मांंगीलाल चौधरी,भगवान दास खेमका,विश्वनाथ केडीया, सुमेरमल कोठारी, गौरिशंकर खेतान, माहाबीर अग्रवाला, लादुराम अग्रवाल का श्रद्धा सुमन स्मरण किया।
राष्ट्रीय संगीत के साथ समापन हुवे शपथ ग्रहण समारोह में पूप्रमास चापरमुख शाखा के अध्यक्ष सीताराम अग्रवाला, चापरमुख मारवाड़ी समाज के गौरिशंकर अग्रवाला, विनोद अग्रवाला पूप्रमास के कार्यकारिणी सदस्य ललित कोठारी,निवर्तमान मंडलीय उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, पूप्रमास नगांव शाखा के अध्यक्ष प्रदीप सुभासरीया,सचिव अजय मितल, पूप्रमास रोहा शाखा की कार्यकारिणी सदस्या निरजा खाटुबाला,रोहा मारवाड़ी समाज के दिनदयाल पोद्दार,बारहपुजीया से सुभाष शर्मा,मायूमं रोहा शाखा के निर्वतमान अध्यक्ष राहुल पोद्दार सहित रोहा मारवाड़ी समाज के पुरुष महिला, युवक युवती,मायुमं रोहा शाखा के प्रतिनिधि तथा गुवाहाटी, नगांव,जागीरोड,चापरमुख पूप्रमास के पदाधिकारी,समाज बंधु और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।