राजस्थान के अजमेर में नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र पर लगभग 40 साल से कांग्रेस का झंडा फहराने वाले स्वर्गीय गोविंद सिंह गुर्जर एवं उनके ममेरे भाई पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर एवं पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर को कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकट नहीं देने से आक्रोशित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता दोराता फार्म हाउस पहुंच गए और उन्होंने पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर और पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर से विस्तृत में चर्चा करके कांग्रेस पार्टी पर रोष जताया.

नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र से 27 वर्षीय शिवप्रकाश गुर्जर को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाने से नाज कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कोटा रोड चौराहा के निकट दोराता फार्म हाउस स्थित पीसीसी महासचिव पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर के आवास पर पहुंचे. 

नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र पर लगभग 40 साल से कांग्रेस का झंडा फहराने वाले स्वर्गीय गोविंद सिंह गुर्जर एवं उनके ममेरे भाई पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर एवं पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर को कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकट नहीं देने से आक्रोशित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता दोराता फार्म हाउस पहुंच गए और उन्होंने पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर और पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर से विस्तृत में चर्चा करके कांग्रेस पार्टी पर रोष जताया. 

इस मौके पर पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ने कहा कि नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी से मुलाकात हुई थी. उन्होंने आश्वासन दिया था. इसके बाद में क्यों और किस प्रकार टिकट काटा गया यह नहीं बताया गया है. इसी प्रकार पीपीसी महासचिव पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि उनके निवास पर नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों का सुबह से ही तांता लगा हुआ है. बीते चार दशक से नसीराबाद में स्वर्गीय गोविंद सिंह गुर्जर द्वारा लगातार छह बार कांग्रेस को विजय दिलाने और उसके बाद पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर व पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा विजय दिलाने के बावजूद टिकट काटना आश्चर्य की बात है.