जयपुर। राजस्थान में बसेड़ी विधानसभा सीट से अपना टिकट कटने से नाराज होकर राज्य अनुसूचित जाति आयोग से इस्तीफा देने वाले खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सब कबाड़ा कर दिया। गहलोत को यह सोचना चाहिए कि यह कुर्सी किसी की सगी नहीं है। उन्हे पता ही नहीं चलेगा कि कब चली जाएगी।

बैरवा ने कहा, गहलोत को दलितों के वोट चाहिए। लेकिन उन्हे दलितों का नेता गूंगा-बहरा चाहिए। सीएम पर निशाना साधते हुए कहा, गहलोत ने दलितों की हमेशा उपेक्षा की है। बैरवा ने कहा, कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर मुझे अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बना दिया गया। लेकिन आयोग को सैंवधानिक दर्जा नहीं दिया गया।

बैरवा ने कहा, मैं कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी व वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का आभारी हूं कि वे दलितों की बातों पर ध्यान देते हैं। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी दलितों के प्रति लगाव रखते हैं। लेकिन गहलोत हमेशा दिखावा करते हैं। उन्होंने खुद का टिकट कटने के लिए गहलोत को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सीएम से मिलीभगत की।