पटना। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने गुरुवार को जारी बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे तौर पर अब कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। साथ ही इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर की है कि कांग्रेस गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है एवं इंडी गठबंधन फेल हो गया है। नीतीश के संबोधन से साफ हो गया है कि अब वह इंडी गठबंधन को लेकर हताश हो गए हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

विपक्षी एकता मुहिम का आगाज 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार को देर से ही सही लेकिन धीरे-धीरे समझ में आ गया है कि जो विपक्षी एकता मुहिम का आगाज उन्होंने किया था वह ध्वस्त हो चुका है। मुहिम की हवा कांग्रेस पार्टी ने ही निकाल दी है। नीतीश कुमार को इतना समझ में आ गया है कि राजद के साथ गठबंधन का मतलब गुंडाराज और जंगलराज को बढ़ावा देना है।

नियुक्ति पत्र वितरण महज दिखावा

भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने राज्य सरकार द्वारा समारोह आयोजित कर नियुक्ति पत्र वितरण को महज दिखावा बताया है। बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मंशा को भांप चुकी है और उनके इस तरह के दिखावे वाले राजनीति को अब दरकिनार करते हुए प्रदेश में बदलाव का मन बना चुकी है।