Bhutan King India Visit भूटान नरेश अपने आठ दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं।गुवाहाटी पहुंचने पर जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक का असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने स्वागत किया।वांगचुक 3 से 10 नवंबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। यात्रा के दौरान वह पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

भूटान नरेश होने के साथ वांगचुक भूटान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी हैं। हिमंत बिस्वा सरमा ने नरेश का स्वागत करते हुए कहा कि वह जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक का स्वागत करते हुए काफी उत्साहित हैं।