मेटा के मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने अपनी मासिक रिपोर्ट शेयर की है जिसमें पता चला है कि आईटी नियमों के अनुपालन में ऐप ने सितंबर के दौरान 71.1 लाख खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें से 25.7 लाख खातों को यूजर्स को कंपनी द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था। भारतीय नंबरों की पहचान+91 कन्ट्री कोड से की जाती है।

वाट्सऐप ने नियमों के उल्लंघन को लेकर भारत में सितंबर के दौरान 71.1 लाख अकाउंट पर प्रतिबंध लगाए हैं। मैसेजिंग प्लेटफार्म की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 25.7 लाख अकाउंट को अपनी ओर से कदम उठाते हुए पहले ही प्रतिबंधित कर दिया गया था।

एक से 30 सितंबर के बीच प्लेटफार्म को शिकायत अपीलीय समिति के छह आदेश मिले थे, जिनमें से सभी आदेशों का पालन किया गया। वाट्सऐप ने कहा कि यूजर्स की ओर से सितंबर में 10,442 मामलों में शिकायतें प्राप्त हुई थीं।

इन अकाउंट पर उठाया कदम

इसके आधार पर 85 खातों पर कार्रवाई की गई। इन WhatsApp अकाउंट पर उठाया गया कदम उन रिपोर्टों को दर्शाता है, जहां शिकायत के आधार पर उपचारात्मक कार्रवाई की गईं। इसमें किसी खाते पर प्रतिबंध लगाना या शिकायत के परिणामस्वरूप पहले से प्रतिबंधित खाते को बहाल करना आदि शामिल था।