बदलते मौसम के कारण अचानक से ही भारत के कई हिस्सों में स्मॉग(Smog) देखने को मिलेगा। खासकर दिल्ली NCR इससे प्रभावित है। ऐसे में एक अच्छा प्यूरीफायर हमारे लिए बहुत जरूरी है। हम आपके लिए ऐसे विकल्प लाए है जो आपको साफ हवा के साथ साथ बेहतर टेक्नोलॉजी देते हैं। इसके अलावा आपके पॉकेट पर भी भारी नहीं होते हैं।

ठड़ी के आने के साथ ही बाहर का मौसम भी अचानक से बदल गया है। पूरा दिल्ली NCR धूंध से भरा हुआ है। इसका सबसे बड़ा दिल्ली का वायु प्रदूषण (Delhi NCR Air Pollution) है। इससे सबसे ज्यादा नुकसान हमारे स्वास्थ्य को होता है, जिसमें आंखो में जलन, सांस की तकलीफ जैसी कई समस्या शामिल होती है। मगर इससे बचने का एक तरीका है, वो है एयर प्यूरीफायर, जो आपके आसपास की हवा को सांस करता है और इन समस्याओं से निकलने में मदद करता है।

आज हम आपको ऐसे ही कुछ एयर प्यूरीफयर( Air Purifiers) के बारे में बताएंगे, जो बेस्ट फिल्टर टेक्नोलॉजी के साथ आते है और कम कीमत में मिलते हैं। ये डिवाइस खास आपके घर के लिए डिजाइन किए जाते हैं। अच्छी बात ये है कि फेस्टिव सीजन के कारण आप इन पर डिस्काउंट भी पा सकते हैं।आइये इनके बारे में जानते हैं।

Honeywell Air Touch V3 Air Purifier

सबसे पहले Honeywell Air Touch V3 एयर प्यूरीफयर की बात करते हैं, जो 3 लेयर एयर फिल्टरेशन के साथ आता है। यह 465 Sq.Ft का एरिया कवरेज देता है। इसके तीन फिल्टर में हाई ग्रेड H13 HEPA फिल्टर, एक्टिव कार्बन फिल्टर और स्पंज प्री फिल्टर मिलता है। इस प्यूरीफायर की कीमत 8,399 रुपये है , जिसे आप क्रोमा से खरीद सकते हैं।