*गुनौर के विकास में कोई कमी नहीं छोडूंगा : शिवराज सिंह चौहान*
*युवाओं को पर्याप्त रोजगार के अवसर दिए जाएंगे: शिवराज सिंह चौहान।*
*पन्ना/देवेंद्रनगर 2 नबंबर 2023 :- मै अपने प्रदेश की बहनों को सशक्त और सक्षम बनाने के लिये जुटा हुआ हूँ इस प्रदेश की जनता मेरी भगवान है । प्रदेश की जनता को खुशहाल बनाने के लिये भारतीय जनता पार्टी ने सेवा भावना से काम किया है महिलाओं के खाते में सीधा पैसा जाने लगा तो कांग्रेस को बहुत तकलीफ हो रही है वह रूकवाने में लगे है परंतु मैं उनके मंसूबे पूरे नहीं होने दूंगा । हम प्रदेश में सरकार नहीं परिवार चलाते है । भांजे भांजियों, बेटा बेटियों, बुजुर्गों, माता बहनों का भैया हूं ,कांग्रेस के किसी मुख्यमंत्री ने आज तक एक पैसा नहीं दिया ,जिसके दिल में प्यार है वही चिंता करता है, बहनों को कभी पैसों की जरूरत पड़ जाए तो उन्हें हाथ फैलाना पड़ता था। उन्हें उनके भैया ने पैसा नहीं सम्मान देने का प्रयास किया है ।*
*इस आशय की बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुनौर विधानसभा के देवेंद्रनगर में भाजपा प्र्रत्याशी राजेश वर्मा के समर्थन आमसभा को संबोधित करते हुये कही ।*
*श्री चौहान ने कहा कि हमने इस प्रदेश की बहनों का भाई होने का फर्ज निभाया है । उन्हें 1000 रूपये प्रतिमाह देने की शाुरुआत की और 1250 रुपए अभी दे रहा हूं आगे इस राशि को बढ़ाकर 3000 करने के साथ ही प्रत्येक महिला को लखपति बनाने का कार्य तमाम योजनाओं के माध्यम से करूंगा अभी एक करोड़ 32 लाख महिलाओं को लाडली बहन का लाभ मिल रहा है जो महिलाएं शेष बची हैं उन्हें भी चुनाव के बाद इस योजना से जोड़ा जाएगा और लाभ दिया जाएगा हमने स्वास्थ्य,* *शिक्षा ,सड़क ,बिजली ,पानी के साथ गरीब किसानों की चिंता की और सबके सम्मान में कार्य करने का प्रयास किया है ।*
*मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गुनौर विधानसभा क्षेत्र से ऊर्जावान युवा प्रत्याशी भाजपा ने दिया है और इस क्षेत्र की सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, सहित जो भी विकास के काम है उन्हें पूरा कराने और हर समस्या के निराकरण के लिये राजेश वर्मा हमेशा सजग रहने वाले है और इस क्षेत्र से इन्हें भारी मतों से जिताएँ । इस क्षेत्र की सभी मांगो को पूरा किया जायेगा । श्री चौहान ने आदिवासी समाज के लिये चलाई अनेक योजनाओं को गिनाया और साथ ही पेसा एक्ट के माध्यम से उन्हें मिले अधिकारों का जिक्र भी किया ।*
*मुख्यमंत्री का हुआ भव्य स्वागत*
*चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रामबिहारी चौरसिया भाजपा* *विधानसभा गुनौर प्रत्याशी राजेश वर्मा विधानसभा प्रभारी , विधानसभा क्षेत्र के जिला पदाधिकारियों, मंडलों के अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री जी का गर्मजोशी से स्वागत किया । भाजपा से प्रत्याशी श्री राजेश वर्मा ने कहा कि क्षेत्र के विकास में मै कोई कमी नहीं रहने दूंगा आप सभी मुझे आपना आशीर्वाद प्रदान करें।और 17 नबंबर को भाजपा के पक्ष में मतदान करने आग्रह किया।*