राजस्थान में विधानसभा चुनाव का समर अपने पूरे सबाब में है, चुनावी रण में बीजेपी और कांग्रेस अपने सारे तरकस निकाल रही है.ऐसे में आज सीएम अशोक गहलोत जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां सीएम अशोक गहलोत ने प्रेस से बात करते हुए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के लिए हमदर्दी दिखाई है. गहलोत ने कहा कि मेरे कारण वसुंधरा को तकलीफ नहीं होनी चाहिए. उन्हें क्यों सजा मिले. मेरी थोड़ा सी तारीफ क्या कर दी पार्टी उनको सजा दे रही है.
तारीफ करने की चुकानी पड़ी बड़ी कीमत
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जिस-जिसने मेरी तारीफ की है, पार्टी उन सबका चुन-चुनकर टिकट काट रही है,सूर्यकांता व्यास का टिकट काटना इसी बात का संकेत है. उनपर भी बदले की राजनीति के तहत फैसला लिया गया है. वहीं, उनके समकक्ष कई लोगों को टिकट दिए गए हैं. उनका बयान बहुत ही सकारात्मक था, लेकिन पार्टी को उनका भी बयान पसंद नहीं आया है.
राजस्थान में बदलेगा रिवाज
ERCP के मुद्दे पर बीजेपी ने सीएम अशोक गहलोत ने खूब घेरा,कहा पीएम भी राजस्थान का बार-बार दौरा कर रहे हैं, लेकिन इस बार राजस्थान की जनता रिवाज बदलेगी.