2024 Skoda Superb को कंपनी की मॉडर्न सॉलिड डिजाइन थीम पर डिजाइन किया गया है। इसे क्रोम लाइनिंग से लैस बटरफ्लाई ग्रिल के साथ नया अपडेटेड फ्रंट बम्पर दिया गया है। वहीं इसमें लोगो के साथ एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स दिए गए हैं जो आउटगोइंग मॉडल के समान दिखते हैं। इसे एयरबैग इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एडास जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

Skoda India भारतीय बाजार में अगली पीढ़ी की Superb सेडान से पर्दा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है। चेक कारमेकर ने अपनी प्रीमियम सेडान को पेश करने से पहले इसकी कुछ तस्वीरों को टीज किया है। इसे अगले साल 2024 में भारतीय बाजार के अंदर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। आइए, 2024 Skoda Superb में होने वाले 3 बड़े बदलावों के बारे में जान लेते हैं।

नया डिजाइन

2024 Skoda Superb को कंपनी की मॉडर्न सॉलिड डिजाइन थीम पर डिजाइन किया गया है। इसे क्रोम लाइनिंग से लैस बटरफ्लाई ग्रिल के साथ नया अपडेटेड फ्रंट बम्पर दिया गया है। वहीं, इसमें लोगो के साथ एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स दिए गए हैं, जो आउटगोइंग मॉडल के समान दिखते हैं। सिल्हूट सुपर्ब की सिग्नेचर स्मूथ लाइन्स को बनाए रखता है, जो नए अलॉय व्हील ऑप्शन के साथ आता है। सेडान के रियर में एक नया लोगो और रीप्रोफाइल बम्पर के साथ अपडेटेड एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं।