आजादी के अमृत महोत्सव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने के लिए सरकार-प्रशासन के साथ साथ बिभिन राजनैतिक दल अपने अपने स्तर पर लोगो को जागरूक करने का प्रयास कर रहे है इसी क्रम में आज दरंग ज़िले के सिपाझार में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने मोटर साइकिल से तिरंगा रैली निकाली इस तिरंगा बाइक रैली को ज़िले के अभिभावक मंत्री चंद्र मोहन पटवारी में तिरंगा झंडा दिखा कर रवाना किया सिपाझार और पथरीघाट मंडल भाजपा युवा मोर्चा द्वारा निकाले गए तिरंगा बाइक रैली सिपाझार खंड उन्नयन कार्यालय से शुरु हुआ और गाँव गाँव में घूमते हुए यह रैली लाउजान से होते हुए देवमोरनोइ में इसका समापन हुआ इस बाइक रैली से पहले मंत्री पटवारी हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सिपाझार के कुछेक सुलभ मूल्य के एजेंट और ग्राहकों के बिच मंत्री ने तिरंगा वितरण किया इस अवसर पर मंत्री के साथ सिपाझार के बिधायक परमानन्द राजबंशी , दरंग के उपायुक्त प्रणव कुमार शर्मा ,जिला पुलिस अधीक्षक राज मोहन रॉय सहित ज़िले के कई शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे