दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ने अक्टूबर 2022 में 58006 यूनिट सेल की हैं। पिछले महीने इसकी घरेलू बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 55128 यूनिट हो गई जो एक साल पहले इसी महीने में 48001 यूनिट थी। वहीं एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को अक्टूबर 2023 में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में रिटेल सेल में 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5108 यूनिट की वृद्धि दर्ज की गई।

देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनियों ने पिछले साल बेचे गए वाहनों के आंकड़े जारी किए हैं। आपको बता दें कि अक्टूबर में हुंडई की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 68,728 यूनिट हो गई। वहीं, एमजी मोटर्स और टोयोटा ने बिक्री के मामले में क्रमशः 17 प्रतिशत व 66 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। आइए, सभी कंपनियों के बिक्री आंकड़ो के बारे में जान लेते हैं।

Hyundai

दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ने अक्टूबर 2022 में 58,006 यूनिट सेल की हैं। पिछले महीने इसकी घरेलू बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 55,128 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 48,001 यूनिट थी। इस साल अक्टूबर में निर्यात सालाना आधार पर 36 फीसदी बढ़कर 13,600 यूनिट हो गया है।

MG Motors

एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को अक्टूबर 2023 में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में रिटेल सेल में 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,108 यूनिट की वृद्धि दर्ज की गई। एमजी मोटर ने एक बयान में कहा कि कंपनी की कुल बिक्री में ईवी की बिक्री का योगदान लगभग 25 प्रतिशत है।