नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों पर प्रतिबंध भले लगा दिया गया हो, लेकिन दीवाली पर दिल्ली का दम फिर भी घुटेगा। दीवाली से पहले ही गैस चैंबर वाले हालात बन जाएं तो भी हैरानी नहीं। आशंका जताई जा रही है कि धनतेरस के आसपास एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 के पार यानी ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच सकता है। इस स्थिति में ग्रेप का तीसरा चरण भी लागू कर दिया जाएगा।

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अर्ली वार्निंग सिस्टम ने भी अगले पांच छह दिनों में वायु गुणवत्ता के स्तर लगातार गिरावट का अनुमान दिया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक राजधानी के एक्यूआइ में हर रोज वृद्धि हो रही है। फिलहाल यह 300 से 400 के बीच में चल रहा है, जबकि कई इलाकों का एक्यूआइ ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच भी चुका है।