Apple Scary Fast Event 2023 Highlights एपल ने अपने अक्टूबर इवेंट में ग्राहकों के लिए नए मैकबुक प्रो आईमैक और M3 chips को पेश किया है। यह इवेंट भारतीय समयानुसार आज सुबह साढ़े पांच बजे लाइव हुआ है। MacBook Pro-14 इंच की कीमत 169900 रुपये की शुरू होकर 319900 रुपये तक जाती है।ग्राहक नए मैकबुक प्रो को आज से ही ऑर्डर कर सकते हैं।

एपल ने अपने अक्टूबर इवेंट में ग्राहकों के लिए नए मैकबुक प्रो, आईमैक और M3 chips को पेश किया है। यह इवेंट भारतीय समयानुसार आज सुबह साढ़े पांच बजे लाइव हुआ है। आइए जल्दी से इवेंट के हाइलाइट्स पर एक नजर डाल लें-

MacBook Pro-14 इंच और 16 इंच हुए पेश

एपल के अक्टूबर इवेंट में यूजर्स के लिए नए मैकबुक प्रो पेश हुए हैं। कंपनी ने नए MacBook Pro को इस बार M3 chips के साथ पेश किया है। MacBook Pro को 14 और 16 इंच मॉडल में लाया गया है। खूबियों की बात करें तो नए मैकबुक प्रो को 128GB तक मेमोरी और 22 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ पेश किया गया है।

MacBook Pro को Silver और Space Grey कलर में खरीद सकेंगे। MacBook Pro के हाइर-एंड मॉडल को ग्राहक Space Black कलर में खरीद सकेंगे।

M3 प्रोसेसर के साथ 24-inch iMac हुआ पेश

एपल इवेंट में 24-inch iMac को M3 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। नए चिपसेट के साथ आईमैक इस बार पिछले से दोगुना फास्टर परफोर्मेंस के साथ लाया गया है। मालूम हो कि इससे पहले iMac को M1 प्रोसेसर के साथ लाया गया था।

कंपनी का दावा है कि M3 प्रोसेसर के साथ 24-inch iMac यूजर के लिए 1080p वेबकैम, 24GB तक ममोरी, 4.5K रेटिना डिस्प्ले और 2 बिलियन से ज्यादा कलर जैसी खूबियों के साथ लाया गया है।