Samsung Galaxy Z Flip5 Retro SGH-E700 फोन सैमसंग का पहला बिल्ट-इन एंटीना फोन था।SGH-E700 फोन वही डिवाइस है जिसने 20 साल पहले मार्केट में अपनी एंट्री के साथ परफोर्मेंस और डिजाइन को लेकर सुर्खियां बटोरी थीं। अब सैमसंग अपने यूजर्स के लिए Samsung Galaxy Z Flip5 Retro फोन को पेश करने जा रहा है। नए फोन का पुराने डिवाइस से एक खास कनेक्शन है।
सैमसंग अपने यूजर्स के लिए Samsung Galaxy Z Flip5 Retro फोन को पेश करने जा रहा है। सैमसंग का यह फोन कई देशों के लिए लाया जा रहा है। सैमसंग का ये डिवाइस खास माना जा रहा है क्योंकि कंपनी का अपकमिंग फोन 20 साल पुराने फोन के डिजाइन और फीचर से जुड़ा है।
20 साल पहले आया था सैमसंग का ये फोन
20 साल पहले यानी साल 2003 में सैमसंग ने अपने यूजर्स के लिए SGH-E700 फोन पेश किया था।कंपनी का कहना है कि SGH-E700 फोन वही डिवाइस है जिसने 20 साल पहले मार्केट में अपनी एंट्री के साथ परफोर्मेंस और डिजाइन को लेकर सुर्खियां बटोरी थीं।
दरअसल, SGH-E700 फोन सैमसंग का पहला बिल्ट-इन एंटीना फोन था। यह फोन अब कंपनी की ओर से लाना बंद कर दिया गया है। इस फोन को साल 2023 में नई और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ Samsung Galaxy Z Flip5 Retro के रूप में पेश किया जा रहा है।
Galaxy Z Flip5 Retro के लिमिटेड होंगे एडिशन
कंपनी की ओर से ऑफिशियल जानकारी देते हुए बताया गया है कि Samsung Galaxy Z Flip5 Retro एक लिमिटेड एडिशन फोन होगा। यह फोन 1 नवंबर से कोरिया, यूके, जर्मनी और स्पेन में पेश किया जा रहा है। इसी के साथ फोन 2 नवंबर को फ्रांस के लिए पेश होगा।