खारूपेतिया श्री हनुमान मंदिर में चांदी के तीन दरवाजे के लोकार्पण के साथ शरद पूर्णिमा महोत्सव शुरु

दरंग ज़िले की धर्मनगरी के रूप में बिख्यात खारूपेतिया में दो दिवसीय विविध कार्यकर्मो के साथ शरद पूर्णिमा आज से शुरु हो गयी आज कार्यक्रम के पहले दिन 27 अक्टूबर को सुवह 8.30 बजे से संगीतमय श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया उस पश्चात संध्या 6 बजे से श्री हनुमान मंदिर में बाबा का विशेस पूजा अर्चना किया गया इसके पश्चात 6.30 बजे मंदिर में नवनिर्मित चांदी के दरवाजो का लोकार्पण किया गया शिव दरबार को दानवीर श्रीभगवान जी अग्रवाल , श्री बालाजी को दानवीर बछराज जी बुच्चा और श्री 

राम दरवार को दानवीर राधेश्याम जी अग्रवाल ने मंगलदे के सांसद दिलीप सैकिया , असम मीन उन्नयन निगम के अध्यक्ष गुरुज्योति दास , विसिष्ट उद्योगपति एव समाजकर्मी मुकुल डेका , खारुपेटिया पौर सभा के सभानेत्री सुश्री कृष्णा साहा सहित अन्य अतिथियों के सहयोग से लोकार्पण किया 

 तत्पश्चात मंदिर में आमंत्रित कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया आमंत्रित कलाकारों में कोलकाता के रोहित शर्मा उर्फ़ जीमी एव झारखण्ड गिरिडीह के आकाश - परिचय अपने भजनो से अमृत वर्षा किया विशेस आमंत्रित कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकार द्वारा भजनो की अमृत वर्षा की गयी कार्यक्रम के अंत में भंडारा का आयोजन किया जायेगा इसी तरह दूसरे दिन के कार्यक्रम के बारे में संयोजक महेंद्र सुराणा ने बताया क़ि 28 अक्टूबर को सुवह 6.30 बजे से सुन्दरकाण्ड , 8.30 बजे से बालाजी महाराज का ज्योत और आरती , 12 .15 बजे से सवामणी प्रसाद और संध्या को महाआरती एव महाप्रसाद का आयोजन किया जायेगा इस भब्य आयोजन को लेकर संयोजक महेंद्र कुमार सुराणा के साथ साथ धनराज बाठिया , फ़तेह चंद हीरावत , पवन पोदार , पन्नालाल कांकरिया , बिनय अगरवाल , अशोक चोरड़िया ,मनीष तोषनीवाल , सत्यनारायण जाजू , राज कुमार तोषनीवाल , अमित बाठिया दीपक हीरावत , बिमल हीरावत , गणेश तोषनीवाल , पवन झा , मदन शर्मा (KKT) सहित अन्य सक्रीय सहयोग कर रहे है श्री हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष श्रीभगवान अग्रवाल और महासचिव दीपक बुच्चा ने शरद पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर आयोजित इस भब्य कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओ से सपरिवार सभी कार्यक्रमों में समिमलित होकर अक्षय पुण्य के भागी बनने का आग्रह किया उल्लेखनीय है कि इस भब्य आयोजन के अवसर पर श्री हनुमान मंदिर परिसर , श्री हनुमान मारवाड़ी धर्मशाला परिसर को भब्य रूप से सजाया गया है