जापानी वाहन निर्माता Toyota की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से अपनी एक दमदार इंजन और फीचर्स के साथ आने वाली MPV की बुकिंग को एक बार फिर से अस्‍थाई तौर पर रोक दिया है। टोयोटा ने किस कारण से किस गाड़ी की बुकिंग को अस्‍थाई तौर पर रोका है। आइए जानते हैं।

जापानी कार निर्माता Toyota की ओर से अपनी एक दमदार MPV की बुकिंग को अस्‍थाई तौर पर रोक दिया गया है। कंपनी ने किस गाड़ी के लिए किस कारण से बुकिंग को अस्‍थाई तौर पर रोका है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

Toyota ने किस गाड़ी की बुकिंग रोकी

जापानी वाहन निर्माता Toyota की ओर से MPV के तौर पर Innova Hycross को ऑफर किया जाता है। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस एमपीवी के लिए अस्‍थाई तौर पर बुकिंग को रोक दिया गया है। टोयोटा ने इस एमपीवी के Hybrid वर्जन के दो ट्रिम पर ही बुकिंग को रोका है

किन वेरिएंट्स की बुकिंग रोकी

टोयोटा ने Innova Hycross के Hybrid वर्जन के सिर्फ दो वेरिएंट्स पर बुकिंग को अस्‍थाई तौर पर रोक दिया है। जिनमें ZX और ZX (O) शामिल हैं। यह दोनों ही इस एमपीवी के टॉप वेरिएंट हैं। टोयोटा ने इस गाड़ी के लिए अप्रैल महीने में ही बुकिंग को फिर से शुरू किया था। इन वेरिएंट्स के अलावा इस एमपीवी के अन्‍य सभी वेरिएंट्स के लिए फिलहाल बुकिंग ली जा रही है।

अन्‍य वेरिएंट्स के लिए कितना इंतजार

कंपनी की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि Innova Hycross Hybrid के अन्‍य सभी वेरिएंट्स के लिए फिलहाल बुकिंग को लिया जा रहा है। लेकिन इन वेरिएंट्स पर ऑर्डर देने के बाद करीब 14 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है।

कैसे हैं फीचर

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के हाइब्रिड वर्जन में कंपनी कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर करती है। इसमें 10 इंच की टचस्‍क्रीन के साथ इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, सात इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ड्यूल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट, वायरलेस चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाता है।