Israel Hamas Conflict: इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर को युद्ध शुरु हुआ था। ये युद्ध लगातार जारी है। इस युद्ध में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा फलस्तीन में हुए मृतकों की संख्या पर सवाल उठाया गया था, जिसके बाद हमास-नियंत्रित गाजा (Hamas Israel War) में स्वास्थ्य मंत्रालय ने 6,000 से अधिक मृतकों (Death Toll In Gaza) के नाम सूचीबद्ध करते हुए एक रिपोर्ट जारी की है।
CNN द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, रिपोर्ट में कहा गया है कि 7 से 26 अक्टूबर के बीच 7,028 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें 2,913 बच्चे भी शामिल थे और इन मौतों के लिए इजरायली सेना की "आक्रामकता" को जिम्मेदार ठहराया। इसमें कहा गया है कि अन्य 281 शवों की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है।
गाजा मंत्रालय ने जारी किए मृतकों के नाम
मंत्रालय ने कहा कि मृतकों की वास्तविक संख्या रिपोर्ट में बताई गई संख्या से कहीं अधिक होने की संभावना है। 6,747 नामों की सूची में प्रत्येक पीड़ित का लिंग, आयु और पहचान पत्र नंबर दिया गया है - जो अमेरिका और इजरायल (America With Israel) की चुनौतियों के सामने अपने डेटा की विश्वसनीयता को बढ़ाने का एक स्पष्ट प्रयास है।