इंदौर। विधानसभा चुनाव के दौरान इंदौर में 16 नवंबर को नेहरू स्टेडियम से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। इसके लिए एक हजार से अधिक कर्मचारी व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इस संबंध में शुक्रवार को रवीन्द्र नाट्यगृह में मतदान सामग्री वितरण करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को एक दिन का प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सामग्री वितरण में किसी भी तरह की लापरवाही और उदासीनता नहीं बरतें।व्यवस्थित तरीके से समय पर मतदान सामग्री का वितरण हो, यह सुनिश्चित करें। मतदान दलों को दी जाने वाली मतदान सामग्री चेक लिस्ट के अनुसार देने और चेकलिस्ट के अनुसार लेने के संबंध में भी जानकारी दी गई। सामग्री वितरण दलों द्वारा बैठक के दौरान पूछे गए प्रश्नों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।