हाल ही में शाओमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Xiaomi 14 सीरीज को लॉन्च किया था। इसी के साथ कंपनी ने अपने नए HyperOS और Xiaomi Watch S3 को भी पेश किया था। हम पहले ही फोन और OS के बारे में जान चुके हैं। इसलिए आज हम नए स्मार्टवॉच के बारे में जानेंगे जिसकी कीमत 10000 रुपये से अधिक है।

चीनी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को साथ-साथ नई स्मार्टवॉच को भी लॉन्च किया है। हम बात Xiaomi Watch S3 कर रहे हैं, जो कंपनी के स्मार्टवॉच लाइनअप में नया ऐडऑन है।

इन डिवाइस को भारत में भी लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस की कीमत 10000 रुपये से अधिक है। फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस डिवाइस में eSim सपोर्ट के साथ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi Watch S3 की कीमत

  • कीमत की बात करें तो ये डिवाइस दो वेरिएंट में आता है। इसके लैदर स्ट्रैप eSim वेरिएंट की कीमत 999 युआन यानी लगभग 11, 368 रुपये है। इसके अलावा इसके ब्लूटुथ वाले वर्जन की कीमत 799 युआन यानी लगभग 9092 रुपये तय की गई है।
  • इस डिवाइस को दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें ब्लैक और सिल्वर शामिल है।
  • Xiaomi Watch S3 के फीचर्स

    • डिजाइन की बात करें तो इसमें इंटरचेंजेबल बेजल डिजाइन मिलती है।
    • वहीं इस वॉच में आपको 1.43 इंच का एमोलेड मिलता है, जिसमें आपको एडैप्टिव ब्राइटनेस मिलती है। 
    • नई स्मार्टवॉच Xiaomi के HyperOS पर काम करेगा, ताकि आपको बेहतर फीचर्स का विकल्प मिल सकें। 
    • इसके अलावा इसमें आपको बहुत से सेंसर के ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें हार्ट सेंसर, एक्सलेरेशन सेंसर, एयर प्रेशर सेंसर और एंबिएंट सेंसर शामिल है।

      इसमें आपको वॉटर रजिस्टेंट डिजाइन दिया गया है। वहीं अगर बैटरी की बात करें तो इसमें सात दिनों की बैटरी लाइफ के साथ 486mAh की बैटरी मिलती है।

      Xiaomi Watch S3 में 150 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं, जो आपके स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए डिजाइन किए गए है।