YouTube tricks यूट्यूब का इस्तेमाल हर दूसरा यूजर कर रहा है। कई बार ऐसा होता है जब हम यूट्यूब पर कोई बढ़िया गाना सुन रहे होते हैं और तब तक वॉट्सऐप पर किसी मैसेज का नोटिफिकेशन आ जाता है। ऐसे में यूजर को यूट्यूब वीडियो रोक कर वॉट्सऐप पर आना होता है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज से ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी।
गूगल के पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब का इस्तेमाल हर दूसरा यूजर कर रहा है। कई बार ऐसा होता है जब हम यूट्यूब पर कोई बढ़िया गाना सुन रहे होते हैं और तब तक वॉट्सऐप पर किसी मैसेज का नोटिफिकेशन आ जाता है।
ऐसे में यूजर को यूट्यूब वीडियो रोक कर वॉट्सऐप पर आना होता है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज से ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी।
जी हां, इस आर्टिकल में आपको एक छोटी सी ट्रिक के बारे में ही बता रहे हैं। इस ट्रिक की मदद से आप फोन पर यूट्यूब का मजा बिना किसी परेशानी के देर तक ले सकते हैं।
यूट्यूब वीडियो बिना रोके हो जाएगा काम
यूट्यूब वीडियो को बिना रोके और बैक किए वॉट्सऐप का मैसेज पढ़ने के लिए मल्टीटास्किंग फीचर काम आता है।
आप अपने फोन की स्क्रीन को दो हिस्सों में स्प्लिट कर दोनों ऐप्स को चला सकते हैं। बहुत से यूजर्स को इस फीचर के बारे में जानकारी तो होती है, लेकिन वे इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं।
यूट्यूब वीडियो बिना बैक किए ऐसे चलाएं वॉट्सऐप
- वॉट्सऐप का मैसेज चेक करने के लिए आपको यूट्यूब स्क्रीन बिना बैक किए थ्री फिंगर इस्तेमाल करनी होगी।
- डिस्प्ले पर नीचे से ऊपर की ओर स्क्रीन ले जाते हुए इस आधे हिस्से में छोड़ना होगा।
- ऐसा करने के साथ ही स्क्रीन के आधे हिस्से पर यूट्यूब सेट हो जाएगा।
- फोन की आधी स्क्रीन होम पेज पर आ जाएगी।
- होम पेज वाली स्क्रीन पर आप वॉट्सऐप को नॉर्मल स्क्रीन की तरह ओपन कर सकते हैं।
- इस तरह एक स्क्रीन पर दो ऐप्स को चलाया जा सकता है।
किसी एक ही ऐप को चलाना चाहते हैं तो पूरी स्क्रीन पर उस ऐप को ही ड्रैग कर सकते हैं।