iOS 17.1 And iPadOS 17.1 एपल ने अपने यूजर्स के लिए iOS 17.1 और iPadOS 17.1 अपडेट पेश कर दिया है। iOS 17.1 अपडेट आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम का मोस्ट अप-टू-डेट वर्जन है जिसमें आईफोन यूजर्स को कई नहीं बदलाव मिलेंगे। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट के लिए सपोर्टेड डिवाइस आईफोन और आईपैड की एक लिस्ट भी शेयर की है।
एपल ने अपने यूजर्स के लिए iOS 17.1 और iPadOS 17.1 अपडेट पेश कर दिया है। iOS 17.1 अपडेट आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम का मोस्ट अप-टू-डेट वर्जन है, जिसमें आईफोन यूजर्स को कई नहीं बदलाव मिलेंगे।
दरअसल, कंपनी ने iOS 17 के साथ बहुत से फीचर्स को लेकर एलान किया था, वहीं नए अपडेट्स के साथ अब इन फीचर्स को पेश किया जा रहा है।
iOS 17.1 और iPadOS 17.1 इन डिवाइस के लिए हुआ पेश
एपल का नया अपडेट आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए लाया गया है। कंपनी ने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के सपोर्टेड डिवाइस की लिस्ट शेयर की है-
- iPhone XS और बाद के आईफोन
- iPad Pro 12.9-inch 2nd generation और बाद के वर्जन
- iPad Pro 10.5-inch,
- iPad Pro 11-inch 1st generation और बाद के वर्जन
- iPad Air 3rd generation और बाद के वर्जन
- iPad 6th generation और बाद के वर्जन
- iPad mini 5th generation और बाद के वर्जन
iOS 17.1 अपडेट के साथ कंपनी ने AirDrop, StandBy, Apple Music फीचर को लेकर नई सुविधाएं पेश की हैं। इसी के साथ आईफोन के लिए बग फिक्स और सिक्योरिटी अपडेट लाए गए हैं।
AirDrop
AirDrop रेंज से बाहर जाने पर इंटरनेट के इस्तेमाल के साथ यूजर्स अब फाइल-शेयरिंग जारी रख सकते हैं।
StandBy
यूजर को नए अपडेट के साथ StandBy के लिए एक नया ऑप्शन पेश किया गया है। इस ऑप्शन के साथ यूजर डिस्प्ले को जरूरत के मुताबिक टर्न ऑफ रख सकेंगे। ऑप्शन iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में नजर आएगा।
Music
- म्यूजिक फेवरेट्स में अब यूजर्स songs, albums और playlists को जोड़ सकेंगे। इसी के साथ डिस्प्ले के लिए फेवरेट्स को फिल्टर भी किया जा सकेगा।
- यूजर को नए अपडेट के साथ हर प्लेलिस्ट के बॉटम में सॉन्ग सजेशन का ऑप्शन नजर आएगा।
- नए cover art collection के साथ यूजर को कलर बदलने के लिए डिजाइन मिलेंगे।