रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 का वर्तमान में बेस प्राइस 2.03 लाख रुपये है जो पेंट स्कीम के आधार पर 2.09 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाता है। दूसरी ओर ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स की कीमत की घोषणा अक्टूबर 2023 में इसके लॉन्च के करीब की जाएगी। ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स के लिए पूरी संभावना है कि ये आरई स्क्रैम 411 से अधिक महंगी होगी।

रॉयल एनफील्ड बड़े इंजन के साथ किफायती कीमत पर अपनी मोटरसाइकिलों को बेचने के लिए जानी जाती है। भारत में 400 सीसी सेगमेंट में गिनी चुनी मोटरसाइकिलें हैं। जिसमें स्पीड 400, स्कैम 411 और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400एक्स जैसी बाइक्स शामिल हैं। इस लेख के माध्यम से हम ट्रायम्फ स्पीड 400 और रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 का कंपैरिजन करने जा रहे हैं, ताकि जब आप 400सीसी की बाइक लेने जाएं तो आपको काफी मदद मिले।

 

प्राइस कंपैरिजन

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 का वर्तमान में बेस प्राइस 2.03 लाख रुपये है, जो पेंट स्कीम के आधार पर 2.09 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाता है। दूसरी ओर, ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स की कीमत की घोषणा अक्टूबर 2023 में इसके लॉन्च के करीब की जाएगी। ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स के लिए पूरी संभावना है कि ये आरई स्क्रैम 411 से अधिक महंगी होगी।