TVS Jupiter 125 vs Honda Activa 125 आज हम आपके लिए इन दोनों के बीच की तुलना लेकर आए हैं। नए कनेक्टेड फीचर्स के अलावा टीवीएस ने इस स्कूटर को दो नए सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं। इसमें फॉलो-मी हेडलैंप और हजार्ड लाइट्स शामिल हैं।ब्रिकी के मामले में तो टॉप पर होंडा एक्टिवा है फिर लिस्ट में टीवीएस जुपिटर है।
TVS Jupiter 125 vs Honda Activa 125: भारतीय बाजार में टीवीएस मोटर ने जुपिटर 125 के नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। जुपिटर 125 का लेटेस्ट वेरिएंट एडवांस फीचर से लैस है। 125 सेगमेंट में आने से अब टीवीएस जुपिटर 125 तीन मॉडल में उपलब्ध है। मार्केट में इस स्कूटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125 से है। अगर इस फेस्टिव सीजन आप अपने लिए एक नया स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए इन दोनों के बीच की तुलना लेकर आए हैं। तुलना में कीमत, वेरिएंट, फीचर, स्पेसिफिकेशन, कलर ऑप्शन समेत सभी जरूरी डिटेल है।
TVS Jupiter 125 vs Honda Activa 125: कीमत
ब्रिकी के मामले में तो टॉप पर होंडा एक्टिवा है फिर लिस्ट में टीवीएस जुपिटर है। भारतीय बाजार में जुपिटर की कीमत 86 405 रुपये से शुरू है। वहीं होंडा एक्टिवा की कीमत इससे कम है। जुपिटर के टॉप वेरिएंट की कीमत 96 855 रुपये है। एक्टिवा के टॉप वेरिएंट की कीमत 88979 रुपये (एक्स-शोरूम) है।