nothing phone software update नथिंग ने अपने Nothing Phone (1) यूजर्स के लिए नए अपडेट को रोलआउट करने का एलान किया है। यूजर्स के लिए नया अपडेट Nothing OS 2.0.4 पेश हो चुका है। कंपनी ने नथिंग कम्युनिटी और ऑफिशियल सोशल मीडिया चैनल के जरिए लेटेस्ट अपडेट को लेकर जानकारी दी है। Phone (1) के लिए NothingOS 2.0.4 अपडेट को सितंबर 2023 के एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच के साथ लाया गया है।
नथिंग ने अपने Nothing Phone (1) यूजर्स के लिए नए अपडेट को रोलआउट करने का एलान किया है। यूजर्स के लिए नया अपडेट Nothing OS 2.0.4 पेश हो चुका है। कंपनी ने नथिंग कम्युनिटी और ऑफिशियल सोशल मीडिया चैनल के जरिए लेटेस्ट अपडेट को लेकर जानकारी दी है।
Nothing Phone (1) के लिए NothingOS 2.0.4 अपडेट को सितंबर 2023 के एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच के साथ लाया गया है। नया सॉफ्टवेयर अपडेट 58MBs का है। इस नए अपडेट के साथ कुछ नए फीचर्स और बग को फिक्स किया गया है-
Nothing Phone (1) के लिए पेश हुए नए फीचर्स
फोटो विजेट फीचर: नए अपडेट के साथ यूजर्स के लिए फोटो विजेट फीचर को पेश किया गया है। इस फीचर के साथ अपने फेवरेट पिक्चर्स को होम और लॉक स्क्रीन पर डिस्प्ले कर सकेंगे।
हिडन आइकन कम्पार्टमेंट: यूजर्स नए अपडेट के साथ हिडन आइकन कम्पार्टमेंट को एक्सेस कर सकते हैं। ऐप ड्राअर को लेफ्ट साइड स्वाइप करने के साथ इस हिडन हिडन आइकन कम्पार्टमेंट को देखा जा सकेगा। यहां यूजर डिवाइस के ऐप्स को छुपा कर सकता है।
लॉक स्क्रीन पर चार्जिंग टूलटिप में सुधार किया गया है, यूजर्स को अब ठीक चार्जिंग स्पीड ही नजर आएगी।
यूजर के लिए नए अपडेट के साथ Wi-Fi hotspotting की स्टेबिलिटी को भी सुधारने की कोशिश की गई है।