Xiaomi New operating system शाओमी के MIUI Android OS की जगह कंपनी नया ऑपरेटिंग सिस्टम पेश करने जा रही है। शाओमी के नए ऑपरेटिंग सिस्टम Xiaomi HyperOS के ऑफिशियल डेब्यू को लेकर भी जानकारियां सामने आ चुकी हैं। Xiaomi HyperOS का ऑफिशियल एंट्री Xiaomi 14 Series के साथ होने जा रही है। शाओमी के फाउंडर और सीईओ Lei Jun ने खुद इस बारे में जानकारी दी है।

शाओमी के नए ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर बीते कुछ दिनों से चर्चाएं चल रही थीं। वहीं, कंपनी की ओर से नए ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया गया है। कंपनी की Xiaomi14Series को एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लाया जा रहा है। जी हां, कंपनी की ओर से नए ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर आधिकारिक जानकारियां सामने आई हैं।

MIUI Android OS की जगह आया Xiaomi HyperOS

दरअसल, इस महीने की शुरुआत से खबरें आने लगी थीं कि शाओमी अपने MIUI Android OS को बदलने जा रहा है।

MIUI Android OS को एक नए और रिडिजाइन्ड ऑपरेटिंग सिस्टम से बदले जाने की खबरें मिल रही थीं। इसी कड़ी में शाओमी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर नए ऑपरेटिंग सिस्टम Xiaomi HyperOS को लेकर एलान कर दिया है।

शाओमी के फाउंडर ने दी जानकारी

शाओमी के फाउंडर और सीईओ Lei Jun ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से Xiaomi HyperOS को लेकर एक नया पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि यह पल शाओमी के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ऐतिहासिक बनने जा रहा है।